लुधियानाः पंजाब सरकार की ओर से साहनेवाल दाना मंडी का हेमराज राजी को चेयरमैन नियुक्त किया गया है। जिससे पार्टी वर्करों में खुशी की लहर देखने को मिल रही है। नियुक्ति के मौके हेमराज राजी ने पंजाब कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह मुंडियां सहित सभी विधायक और स्थानीय लोगों का धन्यवाद किया।
वहीं दूसरी और हलका साहनेवाल के नए चेयरमैन हेमराज राजी ने कहाकि पंजाब में एकमात्र ऐसी पार्टी आम आदमी पार्टी है जिसने आम घरों के नौजवानों को लोगों की सेवा करने का मौका दिया है। इस मंडी में उनके दादा जी पहले पल्लेदारी करते थे और आज उन्हें मंडी का चेयरमैन बनाया गया है, जिसके लिए वे आम आदमी पार्टी की पूरी नेतृत्व टीम का धन्यवाद करते हैं। इस मौके पंजाब कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह मुंडिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी उन लोगों को आगे ला रही है जो पंजाब के साथ-साथ लोगों के लिए काम कर रहे है। पार्टी का मकसद है कि पंजाब को बदलना है। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधा।