पटियालाः अप्रैल माह में ही राज्य में पड़ रही अत्यधिक गर्मी ने लोगों के पसीने निकाल दिए, वहीं मौसम विभाग द्वारा भविष्यवाणी की गई कि पंजाब के कई इलाकों में अंधेरी के साथ तेज बारिश होगी। मौसम विभाग की भविष्यवाणी कहीं न कहीं सच साबित हुई और नाभा में तेज बारिश और हल्की ओलावृष्टि ने लोगों को गर्मी से राहत दी। लेकिन दूसरी तरफ किसानों को अपनी खेतों में खड़ी गेहूं की फसल का डर सताने लगा।
नाभा में पड़ी हल्की बारिश और ओलावृष्टि ने जहां लोगों को गर्मी से राहत दी है, वहीं किसानों की चिंता बढ़ा दी है क्योंकि किसानों की पकी फसल अभी खेतों में ही खड़ी है। आज तेज बारिश और तेज अंधेरी ने किसानों को और चिंता में डाल दिया। जबकि आम लोगों का कहना है कि गर्मी की तपिश बहुत बढ़ गई थी और घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया था और इस बारिश ने हमें गर्मी से कुछ राहत दी है। किसानों का कहना है कि यदि ओर बारिश हुई तो उनकी गेहूं खराब हो जाएगी। इस बारिश के साथ गेहूं में नमी बढ़ गई है और गेहूं की कटाई में काफी परेशानी आएगी।
इस मौके पर किसान गुरचरण सिंह ने कहा कि आज बारिश और हल्की ओलावृष्टि के साथ हमारे सांस भी सूख गए थे क्योंकि हमारी फसल खेतों में खड़ी है। यदि और तेज बारिश हो जाती तो हमारी गेहूं भी खराब हो जाती और इस बारिश के साथ अब गेहूं और ज्यादा नमी पकड़ लेगी और अब गेहूं 5-6 दिन लेट हो गई है। क्योंकि यदि हम गेहूं काटकर मंडी में ले जाएंगे तो वहां नमी के कारण हमारी गेहूं नहीं बिकेगी। इस मौके पर शहर निवासी विक्की बेदी ने कहा कि आज हुई तेज बारिश और हल्की ओलावृष्टि से गर्मी से बहुत राहत मिली है क्योंकि पिछले कई दिनों से तापमान बढ़ता ही जा रहा था और बच्चों और बुजुर्गों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया था और इस बारिश ने हमें बहुत राहत दी है।