अमृतसरः पांच मैंबरी भर्ती कमेटी के मैंबर गुरप्रताप सिंह वडाला की ओर से 18 मार्च को शिअद की भर्ती मुहिम आरंभ की जा रही है। इस मुहिम की शुरुआत कमेटी द्वारा श्री अकाल तख्त साहिब में नतमस्तक होने के बाद शुरू की जाएगी। इसी के चलते गुरप्रताप सिंह वडाला ने समूचे पंजाबियों, शिअद के नेताओं और कार्यकर्त्ताओं को भारी गिनती में श्री अकाल तख्त साहिब पहुंचने की अपील की।
उन्होंने कहा कि पंजाब का हर वर्ग इस भर्ती मुहिम में पहुंचे ताकि इस लहर को हम मजबूत कर सके। उन्होंने कहा कि ये भर्ती पंजाब की भलाई के लिए की जा रही है और इस भर्ती के चलते शिअद की नई लीडरशिप उबारकर सामने आएगी जो पंजाब की भलाई के लिए कार्य करेंगी। उन्होंने कहा कि सभी लोग श्री अकाल तख्त साहिब सुबह 11 बजे बड़ी गिनती में पहुंचे और इस भर्ती मुहिम को सफल बनाएं।