लुधियानाः देश भर में त्यौहारों का सीजन शुरू हो गया है। वहीं त्यौहारी सीजन में टैक्स चोरी के मामले में जीएसटी विभाग भी सतर्क हो गया है। ऐसे में जीएसटी विभाग की टीम द्वारा लगातार दुकानदारों के दस्तावेज खंगाले जा रहे है और बिना बिल काटने वाले दुकानदारों में खिलाफ सख्त एक्शन लिया जा रहा है। इसी के चलते आज घंटा घर नजदीक माता रानी चौक पर गुप्ता मोबाइल कैफे पर जीएसटी विभाग की टीम ने दबिश दी है।
जीएसटी विभाग की टीम आते ही बाजार के कई दुकानदार दुकानें बंद करके भाग गए। फिलहाल अधिकारी अभी किसी को दुकान के अंदर जाने नहीं दे रहे है। विभाग की टीम द्वारा दुकानदार की बिल बुक आदी दस्तावेज खंगाले जा रहे है। दुकान में जो स्टाक पड़ा है उसे लेकर भी जांच की जा रही है। इस दौरान अधिकारियों द्वारा कुछ दस्तावेज कब्जे में लिए गए है।
सूत्रों के अनुसार अधिकारियों के संज्ञान में ये मामला आया था कि माता रानी चौक पर कई दुकानदार ऐसे है जो जीएसटी की चोरी करते है। इस सूचना के आधार पर ही आज पुलिस टीम की मौजूदगी में अधिकारियों ने छापामारी की है। छापामारी कितने समय तक चलती है यह अभी पता नहीं है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शॉप मालिक द्वारा आईफोन सेल करने को लेकर घोटाला किया जा रहा है। जिसके चलते पहले भी जीएसटी विभाग जांच कर रहा है।