लुधियानाः पंजाब सरकार एक्शन मोड में आ गई है। इसी के चलते टैक्स चोरी के मामले में अब जीएसटी विभाग फिर से सतर्क हो गया है। टैक्स चोरी के मामले में देर रात स्टेट GST विभाग की टीमों ने शहर में अलग-अलग जगह पर छापेमारी की। मिली जानकारी के अनुसार जीएसटी की टीम ने पहले भामियां रोड पर दबिश दी और उसके बाद उन्होंने सिविल लाइन में रेड की। सूत्रों मुताबिक पता चला है कि रेड में दो कारोबारियों को उन्होंने पकड़ा है। देर रात अधिकारियों ने दोनों कारोबारियों का मेडिकल सिविल अस्पताल में करवाया।
कारोबारियों की पहचान दीपांशू आनंद निवासी भामियां एक्लेव और दीपक गोयल निवासी सिविल लाइन्स के रूप में हुई है। जीएसटी अधिकारियों को सूचना थी दोनों कारोबारी घर पर है जिसके बाद उन्हें पकड़ा गया। टैक्स चोरी से जुड़ा मामला होने का शक है लेकिन अभी इस मामले में जीएसटी विभाग के अधिकारियों ने चुप्पी साधी हुई है। अधिकारियों ने कई कागजात कब्जे में लिए हुए है। मोबाइल डिटेल खंगाली जा रही है। उम्मीद है कि इस मामले में वह जल्द खुलासा करेगे।