फिरोज़पुरः शहर के बाजार दुर्गा दास में चोरों ने एक किराने की दुकान में बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोरों ने दुकान से लाखों रुपये का किराने का सामान चुरा कर फरार हो गए, जबकि दुकान में पड़ा एक लोहा का गल्ला भी चोरी कर लिया गया। मिली जानकारी के मुताबिक, यह चोरी की घटना रात के अंधेरे में उस वक्त हुई जब बाजार बंद था। चोरों ने पहले दुकान के शटर को तोड़कर अंदर प्रवेश करने की कोशिश की और फिर बड़ी आसानी से दुकान में रखे महंगे किराने के सामान को चोरी कर ले गए।
चोर इतने बेखौफ थे कि वह दुकान में पड़ा भारी लोहा का गल्ला भी उठा कर ले गए। सुबह जब दुकान मालिक ने अपनी दुकान खोली तो उसने टूटा हुआ शटर और अंदर फैली हुई स्थिति देखी तुरंत पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही थाना सिटी की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने मौके से सबूत इकट्ठे किए हैं और इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है ताकि चोरों की पहचान की जा सके।
दुकान मालिक ने बताया कि चोरों द्वारा किया गया नुकसान लाखों रुपये के करीब है, जिसे लेकर वह काफी परेशान है। वहीं, इस बड़ी चोरी की घटना के बाद बाजार दुर्गा दास के व्यापारियों में डर और नाराजगी का माहौल है। व्यापारियों का कहना है कि रात के वक्त पुलिस गश्त कम होने के कारण ऐसी घटनाएं बढ़ रही हैं और उन्होंने पुलिस अधिक्षण से रात की गश्त बढ़ाने की मांग की है। एसएचओ कशमीर सिंह ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
