लुधियानाः महानगर में लूटपाट और चोरी की वारदातों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। हालात यह हो गए है कि अब दिन दहाड़े सरेआम लुटेरे वारदातों को अंजाम दे रहे है। वहीं थाना फोकल प्वाइंट के जीवन नगर एरिया में लूट की घटना सामने आई है। जहां पीएसएसएस आईईसी कालोनी में गन प्वाइंट पर लुटेरे करियाना स्टोर में घुस गए। मिली जानकारी के अनुसार हथियार बंद 6 लुटेरे 2 बाइक पर सवार होकर आए और उनमें से एक लुटेरा दुकान के बाहर खड़ा हो गया। वहीं 5 लुटेरे दुकान में पिस्तौल और हथियार लेकर घुस गए।
जहां उन्होंने दुकान के अंदर खड़े ग्राहकों को बाहर निकाला और उसके बाद तिजौरी खोलनी शुरू कर दी। घटना से कुछ समय पहले ही दुकानदार 70 हजार रुपए घर पहुंचा चुका था। जिसके चलते तिजौरी में 3 से 4 हजार रुपए ही पड़े थे, लेकिन लुटेरे वह नगदी लेकर मौके से फरार हो गए। घटना को लेकर ग्राहकों में दहशत का माहौल पाया जा रहा है। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वहीं दुकान मालिक नितिन सिंगला ने बताया कि रात को 8.50 बजे 2 बाइक पर 6 नौजवान आए। उनमें से एक के हाथ में रिवॉल्वर, एक के हाथ में दात व अन्य के हाथों में भी तेजधार हथियार थे। उन्होंने कहा कि वो दुकान से करीब 50 मीटर दूर काफी समय तक खड़े रहे। उसके बाद वो दुकान की तरफ आए। उन्होंने बताया कि उनकी दुकान के साथ होलसेल का काम भी है।
वो कुछ देर पहले ही तिजौरी से पैसे लेकर घर चले गए थे। उन्होंने बताया कि 6 में से 5 लुटेरे दुकान के अंदर घुसे और हल्ला करके ग्राहकों को बाहर निकालने लग गए। उसके बाद उन्होंने तिजौरी में जितने पैसे पड़े थे वह निकाल लिए और मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना दुकान मालिक ने कंट्रोल रूम पर दी। घटना की सूचना मिलते ही जीवन नगर चौकी से एएसआई जगतार सिंह व गुरमीत सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में ली है। पुलिस का कहना है कि पीड़ित के बयान दर्ज कर लिए गए है, जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।