कपूरथलाः जिले की सब डिविजन कस्बा भुलत्थ के अधीन आते गांव खैराबाद तलवंडी के व्यक्ति का मामूली बात को लेकर झगड़ा हो गया। जहां 3 लोगों ने ईंट से हमला करके व्यक्ति का कत्ल कर दिया। मृतक की पहचान गुरमीत लाल पुत्र प्रीतू राम के रूप में हुई है।
मृतक गुरमीत अलमपुर बक्का रोड पर खैराबाद बस स्टैंड के पास ग्रीन पैलेस के नजदीक एक किराने की दुकान चलाता था। मिली जानकारी के अनुसार देर रात मामूली बात को लेकर दुकानदार का झगड़ा हो गया। जहां 3 लोगों से ईंट मारकर गुरमीत का कत्ल कर दिया गया।
घटना की सूचना लोगों द्वारा पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने परिवार के बयानों पर मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि मामूली बात को लेकर झगड़ा हुआ था। इस मामले में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है, जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।