मोगाः जिले के लाल सिंह रोड़ पर स्थित संगतसर गुरुद्वारा साहिब में भारी हंगामा हो गया। दरअसल, एक माह पहले गांव मैहना की रहने वाली लड़की घर से भाग गई थी। जिसके बाद लड़की और लड़की के मामा का फर्जी मैरिज सर्टिफिकेट परिजनों के हाथ में लग गया। जिसके बाद परिवार ने निहंग सिंह जत्थेबंदियों से मामले को लेकर संपर्क किया। निहंग जत्थेबंदियों ने गुरुद्वारा साहिब में ग्रंथी से पूछताछ की तो ग्रंथी ने गलती स्वीकार की और कहा कि उसने 2 हजार रुपए लेकर फर्जी मैरिज सर्टिफिकेट बनाया है।
जिसके बाद नहिंग सिंह जत्थेबंदियो ने गुरुद्वारा साहिब में रखे श्री गुरु ग्रंथ साहिब को गुरुद्वारा साहिब से ले जाकर दूसरे गुरुद्वारा साहिब में बिठा दिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई। इस संबंध में जानकारी देते हुए लकड़ी की मां ने बताया कि उनकी बेटी एक महीने पहले बिना किसी को बताए घर से चली गई थी, जिसकी सूचना हमने थाना मैहना की पुलिस को दी थी, लेकिन पुलिस ने भी हमारी बात नहीं सुनी।
पीड़ित परिवार ने कहा कि जब हमें पता चला कि मेरे भाई ने मेरी बेटी को कहीं छुपा कर रखा है और उससे गुरुद्वारा साहिब का फर्जी मैरिज सर्टिफिकेट बरामद हुआ है। इसके बाद उन्होंने निहंग सिंह जत्थेबंदियों को घटना संबंधी सूचना दी। मौके पर ग्रंथी ने माना कि 2 हजार रुपए में उसने फर्जी मैरिज सर्टिफिकेट बनाया था। इस मामले में परिवार ने न्याय की मांग करते हुए कहा कि हमें हमारी लड़की लौटाई जाएं और गुरुद्वारा साहिब के ग्रंथी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।