अमृतसरः जिले के गांव झंडे के पास तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार झंडे स्थित जीओ पेट्रोल पंप के पास यह घटना हुई है। इस भीषण हादसे में ग्रंथी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद वाहन चालक फरार हो गया। मृतक की पहचान जसपाल सिंह पुत्र गुरभेज सिंह निवासी सारचूर के रूप में हुई है।
ਪੰਜਾਬੀ ਵਿੱਚ ਪੜ੍ਹੋ:
मृतक ग्रंथी जसपाल सिंह गांव सोहिया, फतेहगढ़ चूड़ियां रोड स्थित गुरुद्वारा साहिब में सेवा निभा रहे थे। रोजाना की तरह वे अपनी ड्यूटी पर जा रहे थे, लेकिन गांव झंडे के पास पीछे से आ रहे वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजनों और ग्रामीणों में भारी रोष पाया जा रहा है। लोगों का आरोप लगाया कि हादसे की सूचना कई बार थाना कत्थूनंगल पुलिस को दी गई, लेकिन करीब 2 घंटे तक कोई पुलिसकर्मी मौके पर नहीं पहुंचा।
इससे आक्रोशित परिजन और स्थानीय लोग सैकड़ों की संख्या में इकट्ठा हो गए और उन्होंने अमृतसर–पठानकोट नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया। इससे सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और यातायात बाधित हो गया। थाना कत्थूनंगल के एएसआई अजीत सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने मृतक के परिवार और ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि पुलिस जल्द से जल्द दोषी वाहन चालक को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई करेगी। आश्वासन मिलने के बाद ग्रामीणों ने हाईवे का जाम खोल दिया और यातायात बहाल हो सका।