अमृतसरः श्री गुरु हरगोबिंद साहिब जी की ओर से मुगल सेना के खिलाफ लड़ी पहली जंग की जीत की याद में शिरोमणि कमेटी की ओर से संगत के सहयोग से गुरुद्वारा शहीद गंज बाबा दीप सिंह से गुरुद्वारा किला श्री लोहगढ़ साहिब तक विशेष नगर कीर्तन निकाला गया।
नगर कीर्तन शुरू होने से पहले पांच प्यारों, सिंहों और प्रमुख हस्तियों को सिरोपे सौंपे गए। रास्ते में जगह-जगह संगत की ओर से नगर कीर्तन का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस मौके गुरुद्वारा शहीद गंज साहिब के मैनेजर जतिन्दर पाल सिंह ने कहा कि गुरु साहिब ने सिखों को एक अलग पहचान दी है, जो हमेशा सबके भले के लिए तत्पर रहते हैं। श्री गुरु हरगोबिंद साहिब ने अपने लिए नहीं, बल्कि जुल्म के खिलाफ लड़ाई लड़ी और जीत हासिल की। उन्होंने श्रद्धालुओं से सिख इतिहास से प्रेरणा लेकर अपना जीवन जीने की अपील की।