मोहालीः पंजाब सरकार ने मोहाली के पास 5 किलोमीटर के दायरे को ‘रेड ज़ोन’ घोषित करने का ऐलान किया है। ऐसे में इस इलाके में घोड़ों की आवाजाही पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है। वहीं 5 से 25 किलोमीटर तक के क्षेत्र को स्क्रीनिंग ज़ोन बनाया गया है, जहां सभी घोड़ों की जांच और निगरानी की जाएगी। दरअसल, सरकार ने यह कड़ा कदम घोड़ों में ‘ग्लैंडर्स’ नाम की एक बेहद खतरनाक और लाइलाज बीमारी की पुष्टि होने के बाद उठाया गया है।
ਪੰਜਾਬੀ ਵਿੱਚ ਪੜ੍ਹੋ:
ਵੱਡੀ ਖ਼ਬਰ – ਮੋਹਾਲੀ ਚ ਫੈਲੀ ਨਵੀਂ ਲਾਇਲਾਜ ਬਿਮਾਰੀ, ਹੋ ਜਾਓ ਸਾਵਧਾਨ!
बताया जा रहा हैकि यह एक्शन इसलिए लिया गया है क्योंकि मोहाली के एक गांव में एक घोड़े में ग्लैंडर्स रोग की पुष्टि हुई है। चिंता की बात यह है कि ग्लैंडर्स एक संक्रामक और लाइलाज बीमारी है। यह बीमारी घोड़ों से इंसानों में भी फैल सकती है, जो इसे और भी खतरनाक बनाती है। पंजाब पुलिस ने भी इस रेड ज़ोन में सरकारी घोड़ों समेत सभी घोड़ों के आने-जाने पर रोक लगा दी है ताकि बीमारी को फैलने से रोका जा सके।