लुधियानाः पंजाब सरकार द्वारा नशे को राज्य से खत्म करने लिए अलग-अलग मुहिम चलाई जा रही है। वहीं जिले में नशा विरोधी अभियान के तहत गांवों को जोड़ने के लिए खास पहल की शुरूआत की गई। जिसमें कहा गया कि नशा करने वाले युवाओं को जेल नहीं भेजा जाएगा, बल्कि उनके इलाज अस्पताल में करवाने के लिए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। इस दौरान इस मुहिम को लेकर लोगों से जुड़ने की अपील की गई है। इस मुहिम को लेकर निजी रिज़ॉर्ट में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिसमें विशेष रूप से पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के साथ आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने भी हिस्सा लिया। जहां बड़ी संख्या में गांव के लोग पहुंचे और गांववासियों को इस अभियान से जोड़ा गया, तथा अब गांव स्तर पर नशे के खिलाफ लड़ाई की शुरुआत की गई है। लोगों को जागरूक किया जा रहा है और नशा करने वाले युवाओं का इलाज करवाने की भी बात कही जा रही है। साथ ही लोगों से इस अभियान से जुड़ने की अपील की जा रही है।
Read In Punjabi:- ਲੁਧਿਆਣਾ ’ਚ ਮੁੱਖ ਮੰਤਰੀ ਭਗਵੰਤ ਮਾਨ ਦੀ ਅਹਮ ਮੀਟਿੰਗ, ਨਸ਼ਾ ਵਿਰੋਧੀ ਮੁਹਿੰਮ ਤੇ ਲੈਂਡ ਪੂਲਿੰਗ ਮੁੱਦੇ ਚਰਚਾ ਵਿੱਚ
इस मौके पर बोलते हुए आप नेता बलतेज पन्नू ने कहा कि अब गांव-गांव और घर-घर जाकर नशे के खिलाफ स्वयंसेवक दरवाजा खटखटाएंगे। गांवों में ग्राउंड स्तर पर नशा खत्म करने के लिए अभियान की शुरुआत की गई है। जिसमें पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पहुंचे और लोगों से मिले। उन्होंने कहा कि इस मुहिम के तहत ज्यादा से ज्यादा लोगों से इस अभियान में जुड़ने का आग्रह किया गया। वहीं आम लोगों ने भी इसकी सराहना करते हुए कहा कि पहली बार ऐसा हुआ है कि सरकार की तरफ से लोगों को नशा छोड़ने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।