मोहालीः पंजाब सरकार ने स्कूलों में एनर्जी ड्रिंक्स को लेकर एक्शन लिया है। दरअसल, स्कूलों में बेचे जाने वाले एनर्जी ड्रिंक्स पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। वहीं स्कूलों के 500 मीटर के में भी एनर्जी ड्रिंक्स की बिक्री रोक लगाई गई है। मामले की जानकारी देते हुए स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने बताया कि यह बच्चों की सेहत के लिए हानिकारक है, जो भी स्कूलों में इसकी बिक्री करेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई करेगा। उन्होंने बताया कि इसमें कैफीन व शुगर की मात्रा बहुत अधिक है। इसके कई तरह के नकारात्मक प्रभाव है, क्योंकि युवाओं में हार्ट अटैक इसके कारण बढ़ रहे हैं।
डॉ. बलबीर ने कहा कि पंजाब ने सबसे पहले हुक्का बार और ई-सिगरेट को प्रतिबंधित किया था। कॉलेजों में भी इसे प्रतिबंधित किया जाना चाहिए, लेकिन वह हमारे अधिकार क्षेत्र में नहीं है। यही कारण है कि हाल ही में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से मिलकर कॉलेजों में भी बैन लागू करने की मांग की थी। उन्होंने कहा कि केवल सिर्फ बैन काफी नहीं है। लोगों को समझना होगा कि इससे बच्चों की सेहत पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। बच्चों को इसका सेवन न करने दें और घरों में भी इसे लाना बंद करें।
सरकार के फैसले के बाद अब स्वास्थ्य विभाग की टीमें नियमित रूप से स्कूल की कैंटीनों में चेकिंग करेंगी और यह बैन सुनिश्चित करेंगी। साथ ही स्कूलों के आसपास दुकानदारों से भी अपील की जाएगी कि वे इसके एनर्जी ड्रिंक्स के विज्ञापन डिस्पले न करें। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि नशे की रोकथाम के लिए भी सरकार काम कर रही है। नशा का टीके से युवाओं को बचाने के लिए उनको नशा छुड़ाओं केंद्रों पर दाखिल कराया जा रहा है। पुनर्वास केंद्रों पर भेजा जा रहा है और साथ ही उनको काम पर भी लगाया जा रहा है।