चंडीगढ़ः पंजाब के आप सरकार ने लोगों को बड़ी राहत दी है। दरअसल, आज से पंजाब में 10 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज की बीमा योजना की शुरुआत हो गई है। ऐसे में आज से लोगों को 10 लाख रुपए तक मुफ्त ईलाज मिलेगा। आम आदमी पार्टी (आप) के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरुआत की है। सरकार का कहना है कि यह योजना सभी खर्चों को कवर करेगी। इस योजना में कोई आय या उम्र सीमा नहीं है। इस योजना का लाभ लेने के लिए पूरे परिवार के लिए पंजाब आधार और वोटर आई.डी. कार्ड की जरूरत है।
केजरीवाल ने बताया कि इसमें ना कोई इनकम का चक्कर है और न ही एज लिमिट। पंजाब का आधार और वोटर कार्ड होना चाहिए और पूरा परिवार स्कीम का लाभ उठा सकता है। इससे 65 लाख परिवारों के करीब 3 करोड़ पंजाबियों को फायदा हाेगा। स्कीम की लॉन्चिंग से पहले पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह ने बताया कि मैंने अपने जीवन के 40 साल अस्पताल में बताए हैं। मैंने मरीजों को बीमारी से भागते और कर्ज से मरते देखा है। उन्होंने कहा कि इस स्कीम में कार्ड बनने से लेकर इलाज तक किसी को कोई एक रुपए नहीं देना होगा।
वहीं सेहत योजना में क्रिटिकल केयर, कीमोथेरेपी, डिलीवरी और सभी तरह की सर्जरी शामिल की गई हैं। एडवांस सर्जरी को भी स्कीम में शामिल किया गया है। स्कीम के तहत अस्पताल जाने पर सभी तरह के टेस्ट, दवाइयों और सर्जरी का पूरा खर्च शामिल है। करीब 9000 सेंटर एनरोलमेंट सेंटर बनाए गए हैं। यूथ क्लब के मेंबर घर-घर जाकर पर्चियां देंगे। इसके बाद लोग अपने आधार और अन्य जरूरी दस्तावेज लेकर जाएंगे। फोन पर ही उन्हें कार्ड बनने की जानकारी मिल जाएगी। स्कीम में अस्पताल अहम पार्टनर हैं। उन्हें पैकेज बढ़ाकर लोगों को सुविधाएं दी जा रही हैं। स्कीम में शामिल अस्पतालों को 15 दिन के भीतर पेमेंट की जाएगी। अब तक 900 अस्पताल इम्पैनल हो चुके हैं।