बठिंडा: हाल ही मे सोशल मीडिया पर एक युवक का पिस्तौल हाथ में लेकर फायरिंग करने का वीडियो वायरल हुआ था। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान बलवंत सिंह उर्फ बल्ली के रूप मे हुई है।
इस मामले मे जानकरी देते हुए डीएसपी हरबंस सिंह धालीवाल ने बताया कि उक्त आरोपी बठिंडा के एक सरकारी अस्पताल में लैब टेक्नीशियन का काम करता है। आरोपी ने दोस्त की लाइसेंसी पिस्तौल से फायरिंग कर सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी।
पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि आरोपी का दोस्त जगमीत सिंह भी सरकारी अस्पताल में कंप्यूटर ऑपरेटर है। उसने भी लाइसेंसी पिस्तौल लेकर वीडियो बनाया और फिर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। पुलिस ने जगमीत पर मामला दर्ज कर उसकी तलाश मे छापेमारी शुरू कर दी है।