चंडीगढ़ः पंजाब में मान सरकार लगातार एक्शन के मोड में आ गई। पिछले कुछ दिनों में कई बड़े फैसले मान सरकार द्वारा लिए जा चुके है। जिनमें से पुलिस कर्मियों को बर्खास्त किए जाने सहित 236 लॉ ऑफिसर्स के इस्तीफे मांगे गए।
वहीं अब मान सरकार ने भ्रष्टाचार पर नकेल कसने को लेकर आदेश जारी किए है। जिसमें कहा गया कि जमीन रजिस्ट्री में किसी प्रकार का भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मामले को लेकर अतिरिक्त मुख्य सचिव (राजस्व) ने राज्य के डिप्टी कमिश्नरों को पत्र लिखकर निर्देश जारी कर दिए है।