फिरोजपुरः फाजिल्का जीटी रोड पर स्थित लालचीआं बस अड्डे के पास एक दर्दनाक हादसा सामने आया। जहां अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी। इस घटना में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। सूत्रों के अनुसार मृतक का नाम जस्विंदर सिंह बताया जा रहा है, जो पंजाब रोडवेज़ का कर्मचारी था और हरणाम सिंह का पुत्र व अल्फोके का निवासी था।
जस्विंदर सिंह पंजाब रोडवेज़ की बस का ड्राइवर था और वह गुरु हरसहाये डेरा ब्यास जाने वाली बस की ड्यूटी पर जा रहा था। रास्ते में घने कोहरे के कारण एक अज्ञात वाहन ने उसकी मोटरसाइकिल से टक्कर कर दी। टक्कर के बाद मोटरसाइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई।लोगों द्वारा घटना की सूचना पुलिस और 108 पर दी गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और पुलिस ने शव के कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों को दी गई। मौके पर पहुंचे परिजन द्वारा प्रशासन से इंसाफ की मांग की जा रही है। पुलिस का कहना हैकि परिवार के बयान दर्ज किए जा रहे है। वहीं आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे है, जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
