बरनालाः जिले में प्रशासन ने आज (19 जनवरी) छुट्टी की घोषणा की है। बरनाला में 19 जनवरी को स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला मजिस्ट्रेट बरनाला टी. बेनिथ ने बताया कि यह छुट्टी महान स्वतंत्रता संग्राम के शहीद सेवा सिंह ठीकरीवाल जी की शहादत की बरसी के मद्देनज़र घोषित की गई है।
इस हेतु यह अवकाश नियोजनीय/अपरिवर्तनीय इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट 1881 के अंतर्गत होगा। सरकारी, अर्ध-सरकारी कार्यालयों, सरकारी/निजी स्कूलों, कॉलेजों, विश्वविद्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों, सरकारी/निजी दफ्तरों, बैंकों आदि में स्थानीय अवकाश की घोषणा की गई है।