अमृतसरः जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल गोल्ड टेंपल को लगातार बम से उड़ाने की धमकी मिल रही है। दरअसल, धमकी भरी ईमेलों का सिलसिला आज पांचवें दिन भी जारी रहा। जहां एक बार फिर से श्री दरबार साहिब को बम से उड़ाने की धमकी मिली। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के मुख्य सचिव कुलवंत सिंह मन्नन ने जानकारी देते हुए कहा कि धमकी भरी ईमेलों के चलते संगत में चिंता का माहौल बन गया है।
कुलवंत सिंह मन्नन ने पुलिस की कार्रवाई पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि भले ही पुलिस ने फरीदाबाद से शुभम दुबे को हिरासत में लेकर पूछताछ की है, लेकिन उसकी गिरफ्तारी के बाद भी ईमेल आने का सिलसिला नहीं रुका। उन्होंने कहा कि इस मामले में कोई एक व्यक्ति नहीं, बल्कि किसी बड़े समूह या एजेंसी की संलिप्तता हो सकती है, जिसकी गहरी जांच होनी चाहिए। शिरोमणि समिति ने पंजाब सरकार को चेतावनी दी है कि यदि 2-3 दिनों में दोषियों को पकड़कर सख्ती से कार्रवाई नहीं की गई तो समिति प्रतिनिधिमंडल के माध्यम से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेगी।
समिति ने साफ किया कि धमकी भरी ईमेलें संगत की आस्था से खिलवाड़ करने वाला मामला है, जिसकी जांच में कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए। आगे बातचीत करते हुए कुलवंत सिंह मन्नन ने कहा कि भाजपा के पूर्व सांसद सवेत मलिक ने भी इस मामले पर चिंता जताई है और कहा है कि वे भी केंद्रीय गृह मंत्री से बात करेंगे। मामले को लेकर दिल्ली तक जाने की तैयारी की जा रही है ताकि दोषियों को पकड़कर कड़ी कार्रवाई की जा सके।