लुधियानाः पंजाब का माहौल खराब करने के लिए शरारती तत्व अपने कारनामों से बाज नहीं आ रहे हैं। प्रतिदिन अपनी गलत हरकतों के चलते वह राज्य की खुशहाली को बर्बाद करने की कोशिश करते नजर आते है जिसे निपटने के लिए लोग भी अपना सहयोग दे रहे हैं और इन मुद्दों को समझदारी से निपट रहे हैं। ऐसा ही मामला एक बार फिर लुधियाना के जगराओं में चुंगी नंबर 5 से सामने आया है जहां, पर स्थित बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को किसी अज्ञात व्यक्ति ने निशाना बनाया है।
घटना का पता लगने पर पुलिस को सूचित किया गया। डीएसपी जसज्योत सिंह और थाना सिटी इंचार्ज वरिंदर सिंह उप्पल तुरंत मौके पर पहुंचे। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए प्रतिमा के आसपास पुलिस बल तैनात कर दिया गया। पुलिस ने आरोपी की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। थाना सिटी इंचार्ज वरिंदर सिंह ने बताया कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
जानकारी मुताबिक, शनिवार की देर रात करीब 11:30 बजे के बाद कुछ शरारती तत्व ने जगराओं में चुंगी नंबर 5 के पास बने बाबा साहिब डा. बीआर आंबेडकर को नुक्सान पहुंचाने की कोशिश की। उन्होंने सड़क से पत्थर उठाकर प्रतिमा की पीठ की तरफ से शीशा तोड़ दिया। घटना की जानकारी रविवार सुबह मिलते ही क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया। मौके पर पहुंचे डीएसपी जसज्योत सिंह और थाना सिटी इंचार्ज वरिंदर सिंह उप्पल ने मामले को शांत करवाया। इलाकावासियों ने मामले को लेकर दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि टूटे शीशे को तुरंत बदला जा रहा है।