मोगाः जिले के गांव लुहारा के पास मुख्य सड़क के किनारे लगे खेतों से लड़की का शव बरामद हुआ है। इस घटना को लेकर लोगों में हड़कंप मच गया। घटना दोपहर की बताई जा रही है। शव मिलने की सूचना मिलते ही आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर थाना प्रभारी जनक राज पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
बताया जा रहा है कि लड़की का पिता पास के ईंट भट्टे पर काम करता है और उन्होंने कहा कि लड़की 2 दिन से लापता थी। परिवार द्वारा उसकी तलाश की जा रही थी। लड़की का शव उसी भट्टे से कुछ दूरी पर खेतों में मिला है। पुलिस का कहना है कि परिवार के बयान दर्ज कर बनती कार्रवाई की जाएगी।