मोगा। जिले के रेलवे रोड पर पेट्रोल पंप से ड्यूटी कर अपने साइकिल पर घर जा रही लड़की को एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। जिससे लड़की के आगे के कई दांत टूट कर नीचे गिर गए और लड़की चोटें लगी हैं। वहीं, कार चालक मौके से कार लेकर फरार हो गया। इलाज के लिये लड़की को मोगा के सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। जहां लड़की का इलाज चल रहा है। पुलिस परिवार वालों के बयान लेकर कार चालक की तलाश में जुट गई है।
इधर, लड़की की माता कुलविंदर कौर ने बताया कि उसकी बेटी गुरलीन कौर जिसकी अभी शादी भी नहीं हुई। वह पेट्रोल पंप पर काम करती है। काब कर बीती रात एक कार सवार ने टक्कर मार दी और कार चालक कार सहित फरार हो गया है। वहीं, मेरी बेटी के अगले दांत टूट गए है और हमारे पास इतनी गुंजाइश भी नहीं की लड़की के नए दांत लगवा सके आगे आने वाले दिनों में हमने इसकी शादी भी करनी है। हमारी मांग है कि लड़की के दांतों का पूरा इलाज करवाया जाए और कार सवार को पकड़ा जाए।
जांच अधिकारी हरजिंदर सिंह ने बताया कि लड़की इंदर सिंह नगर की रहने वाली है। वह पेट्रोल पंप पर काम करती है और रात काम से घर वापस जा रही थी। इसी दैरान एक इनोवा गाड़ी ने टक्कर मार दी। जिससे ये हादसा हो गया।