होशियारपुरः जिले के माहिलपुर गढ़शंकर रोड पर आज सड़क हादसा हो गया। दरअसल, सैले खुर्द के पास पेपर मिल के सामने खड़े टिप्पर से एक एक्टिवा सवार लड़की की टक्कर हो गई। इस घटना में लड़की की मौत हो गई। मृतक की पहचान सिम्मी कजला पुत्री अमरजीत सिंह, निवासी पंडोरी गंगा सिंह माहिलपुर के रूप में हुई है।
सिम्मी पब्बी गारमेंट की दुकान पर काम करती थी और किसी काम से किसी की एक्टिवा लेकर जा रही थी। घटना की सूचना लोगों द्वारा पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची थाना माहिलपुर अंतर्गत चौकी इंचार्ज ने वाहन व लाश कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।