अमृतसरः प्रसिद्ध मंदिर दुर्गियाणा मंदिर में लड़की की ओर रील बनाने का मुद्दा गरमा गया है। जगतगुरु स्वामी अशनील महाराज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मंदिर में रील को लेकर अपना गुस्सा व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि एक लड़की की ओर से मंदिर परिसर में रील बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल करना निंदनीय है।
इससे लोगों की धार्मिक भावनाओं को गंभीर चोट पहुंची है। इस मामले से संबंधित दुर्गियाणा कमेटी के अध्यक्ष, जनरल सेक्रेटरी तथा अन्य जिम्मेदार अधिकारियों को लिखित सूचना दी जा चुकी है, लेकिन अभी तक कमेटी की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई। जगतगुरु महाराज ने चेतावनी दी कि यदि कमेटी द्वारा तुरंत कार्रवाई नहीं की गई तो वे पुलिस कमिश्नर के पास शिकायत दर्ज कराएंगे।
दुर्गियाणा कमेटी की आलोचना करते कहा कि कमेटी अपने आंतरिक विवादों में उलझी हुई है और उसका ध्यान मंदिर की पवित्रता बनाए रखने की ओर नहीं है। उन्होंने कहा कि जो भी लोग धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाते हैं, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।