मोगाः नशे की रोकथाम के लिए पंजाब सरकार विभिन्न तरह के अभियान चलाती रहती है। वहीं सरकार द्वारा कई जिलों में नशा खत्म होने के बड़े-बड़े दावे भी किए जाते हैं। वहीं इन दावों की पोल तब खुलती हुई नजर आई जब नशे में धुत एक युवती की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई। यह मामला मोगा के कस्बा कोईसे-खां का बताया जा रहा है।
जानकारी मुताबिक, मोगा के कस्बा कोईसे-खां में सड़क के बीचो बीच एक युवती नशे में धुत बैठी हुई दिखाई दी। जब लोगों ने उसे देखा तो वह बोलने की हालत में भी नहीं थी। लोगों ने उससे पूछताछ की तो युवती ने बताया कि उसने प्रेगाबलिन के कैप्सूल खाए हुए हैं तथा यह कैप्सूल उसने पास ही के मेडिकल स्टोर से लिए हैं। इसके बाद लोगों ने युवती को खाना खिलाया और उसे अस्पताल पहुंचाया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिससे प्रशासन पर नशों को रोकने लगाने वाले प्रयास नाकाम साबित होते दिखाई दे रहे हैं।
जानकारी देते नशा विरोधी मुहिम के अध्यक्ष सुखदीप भाम ने बताया कि 18 साल की युवती की मोगा के कस्बा कोटईसे-खां में प्रेगाबलीन कैप्सूल खाकर ओवरडोज होने के कारण तबीयत खराब हो गई थी जिसका हमारे द्वारा इलाज कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह वीडियो प्रशासन तक पहुंचना चाहिए ताकि प्रशासन की आंखें खुल सके और वह नशे पर लगाम लगा सके।
