तरनतारनः जंडियाला बाईपास चौक पर सुबह भीषण सड़क हादसे की घटना सामने आई है, जहां ट्रक की चपेट में आने से एक लड़की की मौत हो गई है। घटना की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को दी गई। दरअसल, सुबह अपने घर से आईटीआई कद गिल जाते समय तरनतारन सहार जंडियाला बाईपास चौक पार करते समय अचानक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से लड़की की मौत हो गई।
मृतिका की पहचान गुरमीत कोर के रूप में हुई है। ट्रक को कब्जे में लेकर थाना सिटी भेज दिया गया है लेकिन ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची थाना सिटी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए तरनतारन के सिविल अस्पताल में रखवा दिया है।
वहीं मृतिका के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई। मौके पर पहुंचे मृतिका के परिजनों के बयानों पर पुलिस ने मामला दर्ज करके आगे की जांच शुरू कर दी है। उधर, घटना को लेकर परिवारिक सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पीड़ित परिवार ने ट्रक चालक को गिरफ्तार करके उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।