परिवार ने लगाए तोड़फोड़ के आरोप
फरीदकोटः हलका मलोट के ईनां खेड़ा गांव में एक युवक को लड़की से कोर्ट मैरिज करवाना महंगा पड़ गया। युवक के पिता और चाचा ने आरोप लगाया है कि शनिवार को जब वह घर नहीं थे तो लड़की के परिवार वालों ने कुछ अन्य साथियों के साथ उनके घर में घुस आए और भारी तोड़फोड़ की। पीड़ित परिवार का कहना है कि आरोपियों ने जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते उन्हें जान से मारने की धमकियां भी दीं। यह घटना तब हुई जब उनका बेटा और वह लड़की पिछले महीने कानूनन विवाह बंधन में बंध चुके थे।
युवक के परिजनों ने कहा कि हमारा बेटा और वह लड़की एक-दूसरे से प्रेम करते थे और दोनों ने मिलकर कोर्ट मैरिज की थी। लेकिन अब लड़की के परिवार वाले हमें निशाना बना रहे हैं। घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दे दी गई है। पीड़ित परिवार ने इस संबंध में संबंधित थाने में शिकायत दर्ज करवाने के साथ-साथ उच्च अधिकारियों को लिखित पत्र भेजकर इंसाफ की मांग की है।