अमृतसरः यूएमबी मिसेज इंडिया 2025 की विजेता सेहर ओम प्रकाश फर्स्ट रनरअप गीतांजलि ओम प्रकाश और डायरेक्टर्स चॉइस अवॉर्ड विजेता मोनिका उप्पल अमृतसर पहुंची। इस मौके पर उन्होंने अमृतसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया, जहां उन्होंने मीडिया के साथ अपने अनुभव साझा किए। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मिसेस सेहर ओम प्रकाश ने बताया कि यूएमबी मिसेज इंडिया 2025 के दौरान विभिन्न स्तरों पर प्रतियोगिताएं करवाई गईं, जिनमें फाइनल राउंड के दौरान प्रश्न-उत्तर भी शामिल थे।
उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में उनके साथ उनकी माता और सास ने भी भाग लिया, जो उनके लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि यूएमबी प्लेटफ़ॉर्म से उन्हें बहुत सारा प्यार, सहयोग और आत्म-विश्वास मिला। फर्स्ट रनरअप रही गीतांजलि ओम प्रकाश ने कहा कि इस प्रतियोगिता में उनकी पत्नी और उसकी मां ने भी भाग लिया, जिसे यूएमबी टीम ने खूब सराहा। उन्होंने बताया कि एक उम्र के बाद अक्सर महिलाओं को लगता है कि सुंदरता कम हो जाती है, पर यूएंबी की ट्रेनिंग ने उनके भीतर नया भरोसा भरा।
उन्होंने कहा कि आज वे खुद को पहले से कहीं अधिक आत्म-विश्वासी महसूस करती हैं। इस दौरान डायरेक्टर्स चॉइस मिसेज इंडिया 2025 बनी मोनिका उप्पल ने कहा कि इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्होंने बहुत मेहनत की। उन्होंने कहा कि जिंदगी में बिना मेहनत किसी भी काम का फल नहीं मिलता। उन्होंने बेटियों और सास-बहू के रिश्ते को मजबूत बनाने का संदेश देते हुए कहा कि सास के भीतर भी एक मां होती है और आपसी समझ से पारिवारिक रिश्ते और मधुर बने जा सकते हैं।