लुधियानाः घर में खाना बनाते समय एक व्यक्ति के गंभीर रूप से झुलसने का मामला सामने आया है। व्यक्ति को लोगों ने गंभीर हालत में सिविल अस्पताल दाखिल करवाया, जहां से उसे प्राइवेट अस्पताल रेफर कर दिया गया है। जानकारी मुताबिक सुबह ग्यासुपरा इलाके के ढिल्लों नगर में एक घर में गैस सिलेंडर लीक हो गई। सिलेंडर से पाइप हट जाने के से आग का फव्वारा कमरे में फैल गया। जिससे आग लग गई।
घर में सिलेंडर से Gas लीक, आग लगने से झुल/सा व्यक्ति, देखें वीडियो#GasLeak #CylinderBlast #HouseFire #ManInjured #BreakingNews #ViralVideo #PunjabUpdate #FireAccident pic.twitter.com/RR4WhKZseU
— Encounter India (@Encounter_India) November 15, 2025
सिलेंडर के नजदीक बैठे दीपक को आग ने अपनी चपेट में ले लिया। व्यक्ति के चीखने-चिल्लाने की आवाजें सुनकर लोगों ने उसे तुंरत कमरे से बाहर निकाला और अस्पताल दाखिल कराया। दीपक के पिता राजेश ने बताया कि घटना के समय दीपक घर पर अकेला था। दीपक शादीशुदा है। उसके एक बेटा 7 वर्षीय है। हादसे के समय पत्नी और बेटा सभी घर के बाहर थे। अस्पताल के डाक्टरों ने बताया कि मरीज लगभग 30 प्रतिशत जल गया है। दीपक का चेहरा, जांघ और बाजू बुरी तरह से जली है।