मोहालीः पंजाब पुलिस के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट डीएसपी बिक्रमजीत सिंह बराड़ को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। जहां डीएसपी को गैंगस्टर मन घनशामपुरिया ने जान से मारने की धमकी दी है। धमकी देने वाले गैंगस्टर ने खुद को मान घनश्यामपुरिया गिरोह से जुड़ा बताया है। गैंगस्टरों ने यह धमकी सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर दी है। डीएसपी बराड़ को पहले भी कई बार गैंगस्टरों से धमकियां मिल चुकी हैं। हाल ही में उनकी मशहूर गायक सिद्धू मूसेवाला के कातिल गोल्डी बराड़ के साथ फोन पर हुई बातचीत वायरल हुई थी, जिसमें बराड़ यह कहते सुने गए कि वे किसी से नहीं डरते और कानून के अनुसार गैंगस्टरों के खिलाफ कार्रवाई भविष्य में भी जारी रखेंगे।
ਪੰਜਾਬੀ ਵਿੱਚ ਪੜ੍ਹੋ:
ਪੰਜਾਬ ਪੁਲਿਸ ਦੇ ਡੀਐਸਪੀ ਬਰਾੜ ਨੂੰ ਗੈਂਗਸਟਰ ਮਾਨ ਘਣਸ਼ਿਆਮਪੁਰੀਆ ਵੱਲੋਂ ਮੌਤ ਦੀ ਧਮਕੀ, ਆਡੀਓ ਕਲਿੱਪ ਵਾਇਰਲ
इसके बाद डीएसपी बराड़ की सुरक्षा पहले से और बढ़ा दी गई है। गैंगस्टर ने कहा कि, “मेरी बात सुन वे बराड़ा विक्रम बराड़ा, तू हमारे बड़े भाई को मारने के झूठे, फर्जी एनकाउंटर में शामिल है। मेरी बात सुन वे बराड़ा, मैं बोलता मन घनश्यामपुरिया। ठीक है ना, अगर मुझे आना पड़े तो बॉर्डर पार करके आऊंगा और आकर लोकेशन दूंगा। बराड़ा, मरना है तू बराड़ा। तू मेरे परिजनों के सामने पिस्टल लेकर गोंडर में गोली चला चुका है ना, तूने मेरे भाई को टॉर्चर किया था बराड़ा। मुझे कोई भूख नहीं पासपोर्ट की, चाहे अज्न इंडिया सूट दे, कोई चक्कर नहीं, मैं ही आऊंगा और अगर मैं मारूंगा तो पंजाब में ही मारूंगा, कोई बात नहीं।
आऊंगा अगर तू चैलेंज एक्सपेक्ट करेगा ना बराड़ा। पहले मेरे भाइयों को चुनौती दे, फिर मैं तुझे बताऊंगा कि मेरे भाई कहां बैठे हैं। और आ, मेरे भाइयों से मुकाबला करने।” पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएसपी बराड़ की सुरक्षा बढ़ा दी है। बता दें कि डीएसपी बराड़ मोहाली के डेराबस्सी में तैनात हैं और उनके पास पंजाब एजीटीएफ का अतिरिक्त प्रभार भी है। अपने कार्यकाल में उन्होंने कई बड़े गैंगस्टरों के एनकाउंटर किए हैं।