अमृतसरः जिले के मजीठा में गुंडागर्दी का नंगा नाच देखने को मिला। गैंगस्टर द्वारा मांगी जा रही फिरौती ना देने पर आरोपियों द्वारा गोलियां चलाई गई। वहीं नौजवान की पुरानी कारों के शोरूम में आग लगा दी गई है। आग लगाने का वीडियो साथ ही धमकी की ऑडियो भी सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों ने गोलियां चला देर रात ड्यूटी पर खड़े चौकीदार को भी मारने की कोशिश की गई है। इस दौरान बुज़ुर्ग चौकीदार ने भाग कर अपनी जान बचाई।
पीड़ित ने बताया कि अमन गोता नाम के गैंगस्टर द्वारा फोन करके कई दिनों से फिरौती मांगी जा रही थी। पीड़ित कंवलप्रीत सिंह का कहना है कि उसने कई बार पुलिस को शिकायत दी थी। आरोप है कि उल्टा पुलिस में शिकायत दर्ज कराने पर फिर से गैंगस्टर ने धमकी देकर हमला करने की बात कही थी। वहीं पीड़ित ने ऑडियो जारी की है, जिसमें व्यक्ति कह रहा है कि पुलिस को शिकायत दर्ज करवाने का उसे क्या कोई फायदा हुआ है।
आरोपी ने कहा कि पुलिस के पास जाने से उसका नुकसान है और कहा कि उसे आखिरी बार वह फोन कर रहा है। आरोपी ने धमकी दी है कि अगर वह उसका फोन नही उठाएगा तो, वह उसकी थार गाड़ी को आग लगा देगा। इसी के साथ ही नए बन रहे होटल के सामान को भी आग लगाएगा। आरोपी ने धमकी दी कि अब पुलिस भी उसे नहीं बचाएगी। आरोपी ने धमकी दी कि वह बैठकर बात को खत्म करवा पाएगा, लेकिन पुलिस के पास जाने से कुछ नहीं होगा।