लुधियाना। जिले के बद्दोवाल इलाके में लुधियाना–फिरोजपुर रोड पर स्थित एक लग्जरी कार शोरूम पर हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। इस केस में गैंगस्टर कौशल चौधरी का नाम सामने आने के बाद पुलिस उसे प्रोडक्शन वारंट पर लुधियाना लेकर आई है। जहां, शनिवार को कौशल चौधरी को चेहरे पर रुमाल बांधकर और स्ट्रेचर पर लुधियाना कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट में पेशी के दौरान भारी पुलिस सुरक्षा मौजूद रही। इसके बाद मुल्लापुर दाखा पुलिस ने उससे मामले को लेकर गहन पूछताछ शुरू की।
कोर्ट से मिला 2 दिन का प्रोडक्शन रिमांड
मामले संबंधी DSP वरिंदर सिंह खोसा ने जानकारी देते हुए बताया कि 10 जनवरी को रॉयल लग्जरी कार शोरूम के बाहर फायरिंग की घटना हुई थी। इस केस में पहले कौशल चौधरी को 5 दिन के प्रोडक्शन वारंट पर लाया गया था। अब दोबारा कोर्ट में पेशी के बाद उसे 2 दिन का और प्रोडक्शन रिमांड दिया गया है।
गुरुग्राम से गिरफ्तार हुए मुख्य आरोपी
घटना के करीब पांच दिन बाद पुलिस ने एक अहम सफलता हासिल करते हुए आरोपी नवीन देसवाल और उसकी पत्नी को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया। पुलिस को इन दोनों की गिरफ्तारी एक पुख्ता सूचना के आधार पर मिली थी।
पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि गैंगस्टर कौशल चौधरी का कुख्यात गैंगस्टर पवन शौकीन और मोहब्बत रंधावा से क्या संबंध है। इसके अलावा, यह भी पता लगाया जा रहा है कि जेल में बंद होने के बावजूद कौशल चौधरी की इन दोनों गैंगस्टरों से कब और कैसे बातचीत हुई।
पहले भी प्रोडक्शन वारंट पर लाया जा चुका है कौशल
गौरतलब है कि इससे पहले भी लुधियाना शहरी पुलिस कौशल चौधरी को एक रियल एस्टेट कारोबारी से फिरौती मांगने के मामले में पूछताछ के लिए प्रोडक्शन वारंट पर ला चुकी है। हालांकि, वह मामला अभी पूरी तरह सुलझा नहीं है।
10 जनवरी को बाइक सवार बदमाशों ने की थी फायरिंग
जानकारी के अनुसार, 10 जनवरी शनिवार की सुबह बाइक पर सवार दो बदमाशों ने बद्दोवाल इलाके में स्थित लग्जरी कार शोरूम पर ताबड़तोड़ फायरिंग की और मौके से फरार हो गए। फायरिंग में शोरूम के कांच के दरवाजे और बाहर खड़ी कई लग्जरी कारें क्षतिग्रस्त हो गई थीं।
मौके पर फेंकी गई थी गैंगस्टरों के नाम की पर्ची
फायरिंग के बाद बदमाश मौके पर पवन शौकीन और मोहब्बत रंधावा के नाम की एक पर्ची भी फेंक गए थे। इसके बाद शोरूम के मालिकों में से एक को फिरौती के लिए फोन कॉल आई।
2 करोड़ की रंगदारी की मांग
फोन करने वाले ने खुद को गैंगस्टर पवन शौकीन बताया और शोरूम मालिक से 2 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी। इसके बाद दाखा पुलिस ने इस मामले में गैंगस्टर कौशल चौधरी, पवन शौकीन और मोहब्बत रंधावा के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस अब पूरे नेटवर्क को खंगालने में जुटी है और आने वाले दिनों में इस मामले में और भी खुलासे होने की उम्मीद है।