अमृतसरः पुलिस ने गैंगस्टर जगतार बॉक्सर को गिरफ्तार किया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी लंबे समय से पुलिस की निगरानी में था। उसकी गतिविधियों को लेकर लगातार इनपुट मिल रहे थे। पुख्ता सूचना मिलने के बाद विशेष टीम ने कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। मिली जानकारी के अनुसार जगतार के खिलाफ विभिन्न थानों में 40 से 45 आपराधिक मामले दर्ज हैं। इन मामलों में गंभीर धाराओं के तहत केस दर्ज किए गए थे।
जानकारी के मुताबिक, इनमें से कई केस अभी भी अदालतों में लंबित चल रहे हैं। इन केसों में से कुछ मामलों में जांच जारी है। अब पुलिस उसके पुराने आपराधिक रिकॉर्ड को दोबारा खंगाल रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि वह हाल के समय में किन गतिविधियों में शामिल रहा।
फिलहाल पुलिस आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड लेने की तैयारी कर रही है। रिमांड के दौरान पुलिस उससे पूछताछ कर पुराने मामलों, फरार साथियों और आपराधिक नेटवर्क से जुड़े तथ्यों को खंगालेगी। पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ के दौरान कई अहम जानकारियां सामने आ सकती हैं।
