लुधियानाः खन्ना पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ के करीबी साथी गैंगस्टर रवि राजगढ़ को पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल की। बताया जा रहा है कि रवि राजगढ़ दोराहा थाना क्षेत्र के चणकोइयां खुर्द में जमीन विवाद से उपजे गोलियों के मामले में आरोपी था। पुलिस सूत्रों के अनुसार उसके पिता जगतार सिंह, जो गांव के सरपंच भी हैं, विदेश जा रहे थे।
जब रवि अपने पिता से मिलने आया तो खन्ना पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर इलाके में उसकी घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तारी के दौरान रवि ने भागने की कोशिश की लेकिन असफल रहा। उसके पास से 30 बोर का एक लोडेड पिस्तौल भी बरामद हुआ है। गैंगस्टर को पायल में अदालत में पेश करके पुलिस ने 7 दिन का रिमांड मांगा था लेकिन अदालत ने 4 दिन का रिमांड मंजूर किया।