लुधियानाः जिले में महिला चोर गिरोह एक्टिवा मोड पर है। काली सड़क पर एक एसी रिपेयर की दुकान पर 2 महिलाओं ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। महिलाओं ने दुकानदार की गैरहाजरी में दुकान से तांबे की तार और अन्य कीमती सामान की बोरियां चुराई।
दुकानदार के पड़ोस में एक युवक ने चोरी की वारदात होते देखा तो शोर मचा दिया। इसी दौरान महिलाएं चोरी का सामान दुकान के बाहर ही छोड़कर फरार हो गई। इस दौरान लोगों ने एक महिला को मौके पर ही पकड़ लिया। बाद में उसी महिला ने अन्य महिलाओं का ठिकाना भी बताया जिसके बाद दुकानदार और लोगों ने उसका पीछा करके शातिर महिलाओं को पकड़ लिया। महिलाओं के कब्जे से तांबे की तारें और अन्य सामान बरामद हुआ है।
जानकारी देते हुए दुकानदार दीपक ने बताया कि घर पर गैस्ट आए हुए थे, इसलिए वह दुकान से घर गया था। पीछे से महिलाओं ने दुकान के बाहर पहले झुंड बनाया। इसके बाद एक महिला छिपकर दुकान के अंदर दाखिल हो गई जिसने एक बोरी कॉपर की तारों को चोरी कर लिया। इस दौरान पड़ोसी ने जब इन महिलाओं को दुकान से निकलते देखा तो उसने तुरंत एक महिला को काबू कर हमें सूचित किया। उसी महिला की निशानदेही पर कुछ दूरी पर ही इन महिलाओं को चोरी के सामान सहित पकड़ लिया गया।
वहीं पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। लोगों ने थाना जोधेवाल बस्ती की पुलिस को भी सूचित कर दिया था। उधर, थाना जोधेवाल बस्ती के एसएचओ जसबीर सिंह ने कहा कि महिलाओं को लेकर लोग थाने जरूर आए थे लेकिन अभी उन्होंने बयान नहीं दर्ज करवाए। इलाके के लोगों को अलर्ट किया जा रहा है कि ठग महिलाओं से सुचेत रहें।
