मकान मालिक से 50 लाख रुपये मांगने वाले गैंग के चार सदस्य गिरफ्तार
अमृतसर। पुलिस ने रिश्तों की आड़ में चल रहे रंगदारी सिंडिकेट का बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने मकान मालिक से 50 लाख रुपये मांगने वाले गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। वेरका थाने में दर्ज FIR के तहत कार्रवाई करते हुए दो मुख्य आरोपियों हरजिंदर सिंह उर्फ जिंदू और जसलीन कौर को गिरफ्तार किया गया। जांच में पता चला कि दुबई SIM के जरिए धमकियां दी जा रही थीं, जबकि भारत में बैठी जसलीन कौर WhatsApp के जरिए बातचीत कर रही थी। खुलासे के बाद जसप्रीत सिंह उर्फ बाबा और उसकी चचेरी बहन को भी गिरफ्तार कर लिया गया। हैरानी की बात यह है कि मुख्य साजिशकर्ता शिकायतकर्ता की भाभी ही निकली, जिसने पूरा जाल बुना था।
रिश्तों की आड़ में चल रहा था गैंग
अमृतसर पुलिस ने रिश्तों की आड़ में चल रहे एक बड़े रंगदारी गैंग का पर्दाफाश किया है। यह गैंग एक मकान मालिक से 50 लाख रुपये रंगदारी वसूलने की प्लानिंग कर रहा था। मामले में वेरका थाने में FIR दर्ज की गई थी। पुलिस जांच के दौरान पहले दो आरोपियों हरजिंदर सिंह उर्फ जिंदू और जसलीन कौर को गिरफ्तार किया गया। पता चला कि धमकी भरे कॉल के लिए हरजिंदर का दुबई का SIM इस्तेमाल हो रहा था, जबकि इंडिया में बैठी जसलीन उसी नंबर पर WhatsApp चलाती थी, ताकि गैंग टच में रहे। आगे की जांच में पता चला कि शिकायत करने वाले का रिश्तेदार जसप्रीत सिंह उर्फ बाबा भी इस साजिश में शामिल था। उसकी गिरफ्तारी के बाद उसकी चचेरी बहन को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
DCP का आया बयान
घटना बारे DCP लॉ एंड ऑर्डर आलम विजय सिंह ने मीडिया को बताया कि इस गैंग का प्लान विशाल नाम के एक युवक ने तैयार किया था जो अभी दुबई में रहता है। वहीं हरजिंदर और जसप्रीत के बीच मेन कॉन्टैक्ट था। सबसे हैरानी की बात यह थी कि मेन साजिश करने वाली शिकायत करने वाली की भाभी संदीप कौर थी। उसे पूरी जानकारी थी कि शिकायत करने वाले के परिवार ने हाल ही में ज़मीन बेची है और पैसे घर में हैं। इसी जानकारी के आधार पर उसने अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर रंगदारी का प्लान बनाया। पुलिस ने गैंग के मुख्य सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है और अगले लिंक ढूंढने के लिए जांच तेज कर दी है और विदेश में बैठे आरोपियों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई शुरू की जा रही है।