लुधियानाः जिले के 32 सेक्टर में कमर्शियल ग्रीन बेल्ट पर गलाडा टीम द्वारा कार्रवाई करने पहुंची। इस दौरान भारी सुरक्षा फोर्स के साथ टीम मौके पर पहुंची। लेकिन लोगों ने गलाडा के अधिकारियो पर रिश्वत लेने के गंभीर आरोप लगाए है। लोगों ने कहा कि गलाडा वहां कार्रवाई करने पहुंचती है जहां पैसे नहीं मिलते। जब पैसे गलाडा को समय पर मिल जाते है तो अवैध काम भी हो जाते है। इस दौरान लोगों ने ऋषि ढाबे को लेकर आरोप लगाए है कि यह अवैध इमारत है, लेकिन प्रशासन का इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा।
उन्होंने कहा कि प्रशासन रेहड़ी चालकों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। अवैध इमारते बिना अफसरों को पैसे देकर नहीं बनती। जब लोगों से अफसरों से सरकारी फीस के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सरकारी नहीं दो नंबर की फीस ली जा रही है।
लोगों ने सीएम भगवंत मान से करपट अफसरों पर कार्रवाई करने की अपील की है। वहीं मामले की जानकारी देते हुए रमेश जैन ने बताया कि वह 32 सेक्टर के निवासी है। गलाडा ने उन्हें प्लाट देते हुए कहा था कि यह कर्मिशयल नहीं है।
आरोप है कि प्रशासन द्वारा ऋषि ढाबे से 3 करोड़ रुपए लेकर एक नया रास्ता बनाने की कोशिश की गई। उन्होंने कहा कि हमारी कोठियों के सामने रास्ते को खोलकर दूसरी ओर से रोड़ को बंद करने की कोशिश की जा रही है। जिसे रोकने के लिए लोग घटना स्थल पर बैठ गए है और विरोध प्रदर्शन कर रहे है। उन्होंने कहा कि अगर रास्ता खुलता है तो उनकी गाड़ियों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
लोगों का आरोप है कि गलाडा अफसर पैसे लेकर अवैध काम करवा रहे है। आरोप है कि गलाडा के पीछे अवैध इमारते बन रही है, लेकिन गलाडा को वह नहीं दिख रही। उन्होंने कहा चंडीगढ़ रोड़ पर काफी अवैध इमारते बन रही है, लेकिन गलाडा को वह भी नहीं दिखाई दे रही। लोगों ने कहा कि गलाडा अधिकारियों ने दीवार बनाने का जिक्र किया था, लेकिन वह भी नहीं हुआ। ऐसे में लोगों ने इस मामले की उच्च अधिकारियों से गलाडा अधिकारियों के खिलाफ जांच करने और कार्रवाई करने की अपील की है।