फाजिल्का: जिले के अबोहर में हुए एक हादसे में 19 वर्षीय युवक की मौत का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार युवक ने बिजली की तारों में स्पार्किंग से घबराकर ट्रैक्टर से छलांग लगा दी। इस दौरान वह ट्रैक्टर-ट्राली के नीचे दब गया और मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान हेमंत के तौर पर हुई है।
जानकारी के अनुसार हेमंत रविवार को गांव बल्लूआना से तूड़ी लेकर जा रहा था। जब वह रोड पर पहुंचा, तो वाहन बेकाबू होकर सड़क किनारे खंभे से टकरा गया। इस टक्कर से बिजली की तारों में स्पार्किंग होने लगी। जिससे घबराकर हेमंत ने करंट के डर से ट्रैक्टर से छलांग लगा दी। इसी दौरान ट्रैक्टर-ट्राली पलट गई और हेमंत उसके नीचे दब गया।
खेतों में काम कर रहे लोगों ने सड़क सुरक्षा फोर्स को सूचना दी। फोर्स के कर्मचारियों ने हाईड्रा की मदद से पलटी हुई ट्रैक्टर-ट्राली को सीधा कर नीचे से हेमंत का शव बरामद किया। नर सेवा नारायण सेवा समिति ने शव को सरकारी अस्पताल में पहुंचाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।