संगरूरः जिले के नजदीकी गांव शाहपुर कलां में कुछ युवाओं द्वारा आज अपने ही दोस्त की बेरहमी से पिटाई कर हत्या कर दी गई। मिली जानकारी के अनुसार आज किसी बात को लेकर दोस्तों में विवाद हो गया। जिसके बाद दोस्तों ने 20 वर्षीय कुलविंदर सिंह पुत्र हरबंस सिंह, गांव शाहपुर कलां को भगवान वाल्मीकि धर्मशाला के पास बुलाकर डंडों और लाठियों से बेरहमी से पिटा। इस घटना में युवक की मौत हो गई।
घटना की सूचना लोगों द्वारा पुलिस को दी गई। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर स्थानीय सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया। पुलिस थाना चीमा के एसएचओ इंस्पेक्टर मनजीत सिंह ने बताया कि गांव शाहपुर कलां में बीती रात कुछ युवाओं के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था, लेकिन पता चलने पर उनके माता-पिता ने उन्हें समझा-बुझा कर घर ले गए।
जिसके बाद आज दोस्तों ने उसे बाहर बुलाया और उसके साथ मारपीट की। घटना में घायल युवक की मौत हो गई। जिसके बाद परिवार के बयानों पर गांव के ही भिंदर सिंह और जगसीर सिंह के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी अभी फरार चल रहे है, जल्द उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।