मोहालीः जिला अदालत ने आज एक पूर्व एसएसपी और 3 डीएसपी को फर्जी एनकाऊंटर मामले में सजा सुना दी है। दरअसल, 27 जून 1993 में पूर्व एसएसपी भूपेंद्रजीत सिंह, सूबा सिंह इंस्पेक्टर सेवानिवृत्त हैं, दविंदर सिंह जो डीएसपी सेवानिवृत्त हैं, रघुवीर सिंह जो इंस्पेक्टर सेवानिवृत्त हैं और गुलबर्ग सिंह जो इंस्पेक्टर सेवानिवृत्त हैं, फर्जी एनकाऊंटर में संलिप्त थे। कोर्ट ने उन्हें सजा सुनाते हुए दोषी करार दिया है।
इसकी सजा सोमवार को सुनाई जाएगी। यह 1993 का मामला था जिनमें 7 नौजवानों को मृत घोषित कर उन्हें बुरी तरह मारपीट की थी जिसको लेकर अब कोर्ट ने फैसला सुनाया है। इन नौजवानों में 3 युवक एसपीओ थे, जिन्हें मुलाजिमों ने आतंकवादी करार दिया था। अब कोर्ट मुलाजिमों को सोमवार को सजा सुनाएगा। वकील ने बताया कि यहां तक कि उन नौजवानों के परिवार को मृतकों के शव तक भी नहीं दिए गए थे। वहीं पीड़ितों ने परिजन इस फैसले के खुश हैं।