अमृतसरः ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के आब्ज़र्वर और राजस्थान विधानसभा के पूर्व स्पीकर सीपी जोशी तथा ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता सीपी मित्तल अमृतसर पहुंचे। उन्होंने शहर के हाथी गेट स्थित कांग्रेस कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस को संगठनात्मक रूप से मजबूत करने के लिए जिला अध्यक्षों का चुनाव ऑनलाइन फॉर्म के माध्यम से कराया जा रहा है।
सीपी मित्तल ने कहा कि कांग्रेस का यह अभियान देशभर में चल रहा है और इसके तीसरे चरण के तहत पंजाब, ओडिशा, झारखंड और उत्तराखंड में जिला प्रधानों का चुनाव होना है। उन्होंने बताया कि आल इंडिया कांग्रेस कमेटी द्वारा एक विशेष फॉर्म जारी किया गया है। इसे कांग्रेस का कोई भी कार्यकर्ता भर सकता है। चाहे वह ब्लॉक स्तर का पदाधिकारी हो या जिला स्तर पर काम कर रहा हो। कांग्रेस हमेशा समाज के हर वर्ग को संगठन में योगदान देने का अवसर देती है।
इस मौके पर सीपी जोशी ने कहा कि कांग्रेस का लंबा इतिहास रहा है और जिला अध्यक्ष हमेशा से ही संगठन के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाते आए हैं। उन्होंने उदाहरण देते कहा कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री से लेकर गोविंद बल्लभ पंत जैसे नेता भी जिला अध्यक्ष रहे हैं। इसलिए जिला अध्यक्ष का पद केवल एक संगठनात्मक अदा नहीं है, बल्कि आने वाली विधानसभा और लोकसभा चुनावों में भी यह भूमिका निभाता है।
सीपी जोशी ने बताया कि अमृतसर शहरी और ग्रामीण जिलों में ब्लॉक स्तर की बैठकों का आयोजन किया गया है। अब जिला अध्यक्ष के लिए उम्मीदवार ऑनलाइन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। फॉर्मों की जांच के बाद ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता इनपर विचार करेंगे और फिर अंतिम फैसला लिया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिला अध्यक्ष का पद केवल नाम मात्र नहीं, बल्कि असली जिम्मेदारी वाला है। आगामी MLA और काउंसलर चुनावों में जिला अध्यक्ष की संगठनात्मक क्षमता और निर्णय महत्वपूर्ण होंगे।