होशियापुरः जिले के उप मंडल मुकेरियां के अधीन आते गांव नंगल आवणा में नौजवान का तेजधार हथियार से कत्ल कर दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार सौरव मिनहास किसान नेता और पूर्व सरपंच पर तेजधार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई। हमलावारों ने नौजवान पर चाकू से 7 से 8 बार हमला किया गया।
घटना के दौरान वह अपने गांव की गली में खड़ा था। इस दौरान गांव के ही किसी व्यक्ति ने उसे घेर लिया और हमला कर दिया। घायल नौजवान को उपचार के लिए लोगों द्वारा सिविल अस्पताल मुकेरियां ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने सौरव मिनहास उर्फ बिल्ला की स्वास्थ्य नाजुक देखते हुए जालंधर अस्पताल रेफर कर दिया। यहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने सौरव मिनहास बिल्ला को सुबह-सुबह मृत घोषित कर दिया।