मोगाः जिले में गांवों के सरपंचों द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत काम करवाए जा रहे हैं। लेकिन 3 साल बीत जाने के बाद भी जिले के गांव बहोना के पूर्व सरपंच को करवाए गए काम की ग्रांट ना मिलने पर विरोधस्वरूप प्रदर्शन किया गया। इस दौरान पूर्व सरपंच आज वह पानी की टंकी पर पेट्रोल की बोतल लेकर चढ़ गया। वहीं घटना की सूचना मिलने पर प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे और उसे नीचे उतरने की अपील की।
इस मौके पर जानकारी देते हुए बलराज सिंह की पत्नी चरणजीत कौर ने कहा कि 2022 में उनके पति गांव के सरपंच थे। उन्होंने गांव में काफी काम करवाए थे, जिसकी लागत 3 लाख रुपये आई थी। लेकिन अभी तक उन्हें उसकी ग्रांट नहीं मिली, जिसके चलते बलराज सिंह ने पेट्रोल की बोतल लेकर पानी की टंकी पर चढ़ गए। इस मौके पर प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंचे, लेकिन अभी तक कोई हल नहीं निकला। प्रशासन द्वारा लगातार पूर्व सरपंच को नीचे उतारने के प्रयास किए जा रहे है।