अमृतसरः गहिरी मंडी के सरकारी स्कूल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्रिंसिपल पर मिड-डे मील का राशन बेचने के आरोप लगे है। यह आरोप गांव के पूर्व सरपंच की तरफ से लगाए गए है। सरपंच मनजिंदर सिंह धीरी का कहना है कि स्कूल प्रिंसिपल की ओर से एक दलित बच्चे का एडमिशन नहीं किया जा रहा।
दूसरी तरफ सरकार की तरफ से मिलने वाला मिड-डे मील का राशन भी बेचा जा रहा है जिसका वीडियो भी उनके पास है। उनका कहना है कि सरकार की ओर से 10 लाख की ग्रांट मिली थी, लेकिन आज तक स्कूल में किसी भी तरह का कोई काम नहीं करवाया गया। स्कूल में न तो बाथरूम बनाए गए, न साफ पानी पीने के लिए कोई उचित कदम उठाया गया। जिससे बच्चे गंदा पानी पीने को मजबूर हो रहे है।
इस संबंधी स्कूल प्रिंसिपल ने बताया कि दाखिले की तारीख के बाद बच्चा एडमिशन लेने आया था। जिसके चलते उसका स्कूल में दाखिला नहीं हो पाया है। बाकि जो मिड-डे मील का राशन बेचने के आरोप लगाए है वह झूठे है। बदनाम करने की साजिश के तहत उन पर ऐसे आरोप लगाए जा रहे है।