हरपाल चीमा ने कहा– PITEX पंजाब को इंटरनेशनल ट्रेड हब बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम
अमृतसर। देश के पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने अमृतसर में 19वें PITEX 2025 का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने पंजाब की आध्यात्मिक और आर्थिक विरासत की बहुत तारीफ़ की और कहा कि अमृतसर सिर्फ़ एक धार्मिक केंद्र ही नहीं है, बल्कि आज के दौर में कमर्शियल तरक्की का भी एक उभरता हुआ केंद्र बन रहा है। PITEX जैसे मेले पंजाब को नेशनल और इंटरनेशनल मार्केट से जोड़ने में अहम भूमिका निभा रहे हैं।
कोविंद ने कहा कि यह एग्ज़िबिशन पंजाब सरकार के सपोर्ट से सफलतापूर्वक चल रही है और ऐसी कोशिशें दूसरे राज्यों में भी होनी चाहिए। उन्होंने सुझाव दिया कि भविष्य में दिल्ली जैसे बड़े शहरों में भी PITEX जैसे ट्रेड मेले लगाए जाने चाहिए ताकि पंजाब के प्रोडक्ट्स को और पहचान मिल सके।
इस मौके पर पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि देश के चौथे पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद अपने परिवार के साथ PITEX 2025 में शामिल हुए, जिनका पंजाब सरकार और मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने PITEX के चेयरमैन और सभी ऑर्गनाइज़र को बेहतरीन इंतज़ामों के लिए बधाई दी। चीमा ने कहा कि मेले में पंजाब, नेशनल और इंटरनेशनल कंपनियों की बड़ी हिस्सेदारी से व्यापार को नई रफ़्तार मिल रही है।
मुख्यमंत्री भगवंत मान के जापान दौरे से पंजाब में बड़े पैमाने पर इन्वेस्टमेंट की उम्मीद जगी है, जिससे राज्य के युवाओं के लिए रोज़गार के नए मौके बनेंगे और पंजाब इंटरनेशनल व्यापार में और मज़बूती से आगे बढ़ेगा।