फगवाड़ाः कपूरथला जिले के फगवाड़ा में सड़क हादसे में पूर्व पटवारी की मौत हो गई। वहीं इस घटना में एक अन्य व्यक्ति के गंभीर रूप से घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार ट्रक की आलुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली में टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान पूर्व पटवारी व किसान गुरमेल सिंह निवासी पंजौड़ा के रूप में हुई है। मौके पर मौजूद साथियों ने बताया कि वे आलुओं से भरी ट्रॉलियों को लेकर लुधियाना की ओर जा रहे थे।
राहगीरों ने बताया कि रास्ते में उनकी ट्रैक्टर ट्रॉली का ट्रक से एक्सीडेंट हो गया है। जब उन्होंने जाकर देखा तो एक व्यक्ति की मौत हो चुकी थी। दूसरी ओर गांव की पूर्व सरपंच मनप्रीत कौर ने बताया कि उन्हें फोन आया कि उनके गांव के लोगों की ट्रैक्टर ट्रॉली हादसे का शिकार हो गई है। जब वह मौके पर पहुंचे तो देखा कि गुरमेल सिंह की मौत हो चुकी थी जबकि उनके पुत्र कमलप्रीत सिंह घायल हो गया। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी थी।
मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी एएसआई सरबजीत सिंह ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल की मोर्चुरी में रखवा दिया गया है। वहीं हादसे में घायल मृतक के बेटे को एम्बुलेंस की मदद से सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। उन्होंने कहा कि हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।