लुधियानाः जिले में धांदरा रोड नजदीक मिसिंग लिंक-2 हाईवे पर व्यक्ति पर तेजधार हथियारों से हमला करके उसका कत्ल कर दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों ने कार सवार व्यक्ति की सरेआम बीच सड़क तलवारों से हमला करके हत्या की। मृतक की पहचान 65 वर्षीय कुलदीप सिंह मुंडिया के रूप में हुई है। कुलदीप रात अपने फार्म हाउस से अपनी फॉक्सवैगन कार में निकला था। उसका पीछा कर रहे स्विफ्ट कार सवार बदमाशों ने उसे हाईवे पर घेर लिया। बदमाशों ने उसे कार से बाहर निकाल कर जमकर पीटा।
#PunjabNews: अकाली नेता के पूर्व PA का सरेआम तेजधार हथियारों से किया कत्ल#PunjabNews #AkaliDal #MurderNews #CrimeAlert #BreakingNews
news:https://t.co/eEjEiY8T4d pic.twitter.com/68uAE7E3nv— Encounter India (@Encounter_India) June 28, 2025
बुजुर्ग मदद की गुहार लगाता हुआ चीखता चिल्लाता भी रहा, लेकिन उसकी किसी ने मदद नहीं की। हमलावरों ने बुजुर्ग कुलदीप को जमीन पर लेटा कर उस पर ताबड़तोड़ तलवार से तब तक वार किए जब तक बुजुर्ग ने दम नहीं तोड़ दिया। कुलदीप सिंह प्रापर्टी का काम भी करता है। कुछ समय विदेश में व्यतीत करने के बाद वह वापस लुधियाना आया था। घटना स्थल से मिली जानकारी के मुताबिक ये हमला जमीनी विवाद के कारण हुआ है लेकिन अभी इस संबंधी किसी भी पारिवारिक सदस्य या पुलिस अधिकारी ने पुष्टी नहीं की।
कुलदीप सिंह फार्म हाउस में काम करने वाले गुरसेवक का घर पर फोन आया। उसने बताया कि कुलदीप सिंह की हत्या कर दी गई है। पहले परिवार इस घटना को हादसा समझ रहा था, लेकिन जब शव देखा तो पता चला कि उनकी हत्या की गई है। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। एसएचओ अवनीत कौर ने कहा कि मरने वाले कुलदीप फार्म हाउस से अपने घर जा रहा था। उसकी कार का पीछा कर रहे कुछ लोगों ने उसे घेर कर पीटा और धारदार हथियारों से उसकी हत्या कर दी गई।