मानसाः आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक विजय सिंगला से जुड़ा भ्रष्टाचार का मामला फिर से खुलने लगा है। इस मामले को लेकर मोहाली में एक और मामला दर्ज किया गया है, जिसमें सिंगला मामले का सीधा जिक्र किया गया है।
जानकारी अनुसार, विजय सिंगला के कथित ऑडियो से छेड़छाड़ की कोशिश की गई थी। पूर्व एफएसएल निदेशक अश्विनी कालिया पर सबूत मिटाने की कोशिश के आरोप लगे है। जांच के दौरान पता चला है कि कालिया ने ऑडियो शाखा में तैनात एक महिला अधिकारी से आधिकारिक मुहर मांगी थी, लेकिन जब उसने मुहर नहीं दी, तो उसके साथ जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए दुर्व्यवहार किया गया। फिलहाल, पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है और पुराने मामले के सबूतों से छेड़छाड़ की गुत्थियों को सुलझाने की कोशिश जारी है।