अमृतसरः नए साल के शुभ अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री और MLA कुलदीप सिंह धालीवाल ने सचखंड श्री हरमंदिर साहिब अमृतसर में माथा टेका। इस दौरान उन्होंने सबकी भलाई, पंजाब की तरक्की और शांति के लिए प्रार्थना की। उन्होंने देश और विदेश में रहने वाली सिख संगत और पंजाब के लोगों को शुभकामनाएं दीं।
धालीवाल ने कहा कि नया साल सभी की जिंदगी में खुशियां, तरक्की और नई उम्मीद लाए। पिछले साल पंजाब को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा, खासकर बाढ़ से राज्य को भारी नुकसान हुआ। हजारों परिवार प्रभावित हुए और इसका लोगों की जिंदगी पर गहरा असर पड़ा।
उन्होंने कहा कि वह सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में खास तौर पर बाढ़ से प्रभावित परिवारों के लिए प्रार्थना करने आए हैं, ताकि भगवान उन्हें यह दुख सहने की ताकत दे और उनकी जिंदगी पटरी पर लौट सके। धालीवाल ने कहा कि पंजाब की धरती हमेशा बहादुरी, मेहनत और भाईचारे की मिसाल रही है और पंजाबी मुश्किल समय में एक-दूसरे का साथ देते हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाला साल पंजाब में तरक्की, खुशहाली और शांति लाएगा और सभी लोग एक साथ आकर राज्य के विकास में योगदान देंगे।
